** Share it With Your Friends **

200 best 2-line Shayari in Hindi and English

2 line Shayari in Hindi: In this article, you will get the best 2 line Shayari in Hindi, for love, Dosti, attitude, motivation, sad, life, and Gulzar Shayari. also, get the best Good Morning Shayari, Mirza Galib Shayari, Funny Shayari, Bewafa Shayari, and Breakup Shayari in Hindi.

Shayari is a beautiful type of poetry that has been capturing hearts for hundreds of years. In just a few lines, it can express deep feelings and make people feel strong emotions. Among the different kinds of Shayari, 2-line Shayari stands out. Because it is short but powerful, it has become a popular choice for people who want to say what they really feel. Let’s look at some common ideas and different styles in 2-line Shayari.

You will also enjoy our article on Best Hindi Shayari.

2 line shayari in hindi

Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, Instagram Captions, and Quotes Visit the Website.

Best 2 line Shayari

Shayari makes people feel something. The shortness of 2-line shayari can help it bond right away. You can use two-liners to show love, sadness, inspiration, and more. Because they are short, Shayari viewers and writers like them.

हम सुधर गये तो उनका क्या होगा ,
जिनको हमारी शरारतों से इश्क़ है

दर्द की शाम हो या सुख का सबेरा हो,
सब गवारा है मुझे साथ बस तेरा हो !!

तुम ‘बातें बहोत अच्छी करती हो
और मुझे लफ्ज़ो से डर लगता है

बेहिसाब उधड़ी पड़ी है, ख्वाहिशों की चादरें..
कोई दर्जी सलीखे का …शहर में बिठाया जाये

लोग काटते होंगे अपनी नस प्यार में,,,
हम तुम्हारे इश्क़ में रक्तदान करेंगे..

दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने 💕
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता.

हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके मेरी .
मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई

कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था

जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.

पी के रात को हम उनको भुलाने लगे !शराब मे ग़म को मिलाने लगे !!
ये शराब भी बेवफा निकली यारो !!! नशे मे तो वो और भी याद आने लगे !!!!

हम तुम्हे कभी खुदसे जुदा नही होने देंगे.. ❤️
तुम देर से मिले.. इतना नुकसान ही काफी है..

सुकून क्या है, मैं नहीं जानता,
शायद ये वो है,जो तुम्हारे पास आ के मिलता है…

मैं जो बहक कर तुम्हारा नाम ले बैठूं,…सुनो..
मुस्कुरा कर तुम मुकर सकती हो ….

जिसे सोचते ही…. चेहरे पे रंगत-ए-नूर आ जाए !!कसम से…
इक ऐसा….. खूबसूरत सा ख्याल हो तुम !

ख्वाब मत बना मुझे….सच नहीं होते..
साया बना लो मुझे…साथ नहीं छोडेंगे

You will also enjoy our article on Best English Shayari.

राज़ किसी को ना बताओ , तो इक बात कहूँ ..
हम रफ्ता-रफ्ता तेरे होते जा रहे हैं .. !!

खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है..
ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता हैं।

तेरी मुहब्बत भी किराये के घर की तरह थी ..
कितना भी सजाया .. पर मेरी नहीं हुई .. !!

आईना आज फिर रिशवत लेता पकडा गया,
दिल में दर्द था ओर चेहरा हंसता हुआ पकडा गया

2 line shayari in hindi

Hindi is one of the most common languages spoken in India, and it has a long history of Shayari. 2 line Shayari in Hindi have the core of feelings built into the language. It shows how beautiful love, friendship, drive, and many other things are. It speaks to people from all walks of life and gives them a way to say what they want in a clear and effective way.

You will also enjoy our article on Best Sweet Good Night Shayari.

पता नहीं कभी हम साथ होंगे या नहीं …
पर ये ख़्वाब देखना अच्छा लगता है

बड रहा है दर्द गम उस को भूला देने के बाद
याद उसकी ओर आई खत जला देने के बाद!

फिर कहाँ का हिसाब रहता है
इश्क़ जब बेहिसाब हो जाये

मै दौड़-दौड़ के खुद को पकड़ के लाता हूँ
तुम्हारे इश्क ने बच्चा बना दिया है मुझे

उस खुशी का हिसाब कैसे हो…?
तुम जो पूछ लो “जनाब कैसे हो,.,!!

ज़िंदगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे

उनसे कह दो मेरी सजा कुछ कम कर दे
हम पेशे से मुजरिम नहीं बस गलती से इश्क़ हुआ था

ये सोच कर की शायद वो खिड़की से झाँक ले,
उसकी गली के बच्चे आपस में लड़ा दिए मैंने.

मेरे कत्ल को मीठी जुबान है काफी,.,
अजीब शख्स है, खंजर तलाश करता है,.,!!!

अपने हालात का खुद एहसास नहीं मुझको..
मैंने औरों से सुना है के परेशान हूँ मैं

ऐ काश ,वो एक नया ढंग मेरे कत्ल का ईजाद करे .,.
मर जाऊ मैं हिचकियों से , वो इतना मुझे याद करे .

वो आईने को भी हैरत में डाल देता है
किसी किसी को खुदा ये कमाल देता है

खो गयी है उसके चेहरे की चमक
चाँद निकले तो जरा तलासी लेना,.,!!

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को
ना कोई काम करता है,ना कोई बात सुनता है.

शबाब आप का नशे में खुद चूर चूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या कसूर है

इश्क …था इसलिए सिर्फ तुझ से किया. ..
फ़रेब होता तो सबसे किया होता

वो उम्र भर तो साथ निभा ना सका मेरा लेकिन,
याद बनकर उसने मुझे कभी तन्हा ना छोड़ा

दोनों ही बातों से …. तेरी एतराज है मुझको …
क्यों तू जिंदगी में आई …. और क्यों चली गई …

हल्की सी हो चुकी है नाजुक सी पलके मेरी
मुद्दत बाद इन नजरों से गिरा है कोई …

दिल की खामोशी से सांसों के रुक जाने तक …
याद आएगा वो शख्स मुझे मर जाने तक …

2 line Shayari in English

Even though Urdu and Hindi are where Shayari came from, its fame has spread to other languages as well. The appeal of 2-line Shayari has moved to English, which means that more people can now enjoy its beauty. Because they are both simple and deep, these English lines give a fresh look at the language and speak to people who connect with it.

You will also enjoy our article on Best 2 line Shayari on Life in Hindi.

rote-rote thakakar jaise koi bachcha so jaata hai 
haal hamaare dil ka aksar kuchh aisa hi ho jaata hai.

ye jo haalaat hai, yakeenan ek din sudhar jaenge,
par aphasos ke kuchh log dil se utar jaenge.

paas jab tak vo rahe dard thama rahata hai,
failata jaata hai phir aankh ke kaajal ki tarah.

mohabbat khoobasoorat hogi kisi aur duniya mein,
idhar to ham par jo guzari hai ham hi jaanate hain.

zakhm de kar na poochh too mere dard ki shiddat,
dard to phir dard hai kam kya jyaada kya.

log kahate hai har dard ki ek had hoti hai,
shaayad unhonne mera hadon se gujarana nahin dekha.

kaun tolega heero mein ab tumhaare aansoo faraaz,
vo jo ek dard ka taajir tha dukaan chhod gaya.

jitana badal sakate the badal liya khud ko…
ab jisako shikaayat ho vo apana raasta badal le

kitane ajeeb hai jamaane ke log
khilauna chhod kar jajbaaton se khelate hai

ab mere haal chaal nahin poochhate ho to kya hua
kal ek ek se poochhoge ki use hua kya tha

badal jaate hai wah log vaqt kee tarah,
jinhen had se jyaada waqt diya jaye

dil toota hai sambhalane me kuchh, waqt to lagega saahab,
har cheej ishq to nahin, ki ek pal mein ho jaye.

meri koshish hamesha se hi naakaam rahi 
pahale tujhe paane ki ab tujhe bhulaane ki

kuchh tanhaeeyaan bewajah nahin hoti,
kuchh dard aawaaz chheen liya karate hain

na chaahate hue bhi chhodana padata hai saath kabhi kabhi,
kuchh majabooriyaan muhabbat se bhi jyaada gahari hoti hai

socha na tha vo shakhs bhi itana jaldi saath chhod jaega
jo mujhe udaas dekhakar kahata tha.. main hoon na.

na to anapadh rahe na hi kaabil huai ham
khaamakha aye ishq tere school mein daakhil huye ham

tujhe shikaayat hai ki mujhe badal diya vaqt ne
kabhi khud se bhi sawaal kar kya too vahi hai

badi hasarat thi koi hamhe toot kar chaahe
lekin ham hi toot gaye kisi ko chaahate chaahate

2 line love Shayari

Love has always inspired poets, and 2-line love Shayari is the best way to show how you feel. These touching poems say a lot about the joys and pains of love and the feelings that come with it. Whether they’re happy about new love or sad about being apart, lovers can use 2-line love shayari to express their inner feelings in a short but powerful way.

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा ।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम ।

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ ।

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए !

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।

दूरियों से ही एहसास होता है की,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं ।

कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया है वो हजारो में एक है।

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम ।

तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता रहूँ ।

आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के !

कोशिश बहुत कि- की राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो ।

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।

अजीब हुनर है ये मेरे हाथों में शायरी का,
मैं बरबादियाँ लिखता हूँ और लोग वह वह करते हैं ।

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !

चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है,
हम को अब तक आशिकी का वो जमाना याद है !

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए !

मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर,
मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए !

dosti shayari 2 line

Dosti Shayari is the best way to talk about friendship, which is the glue that holds our lives together. 2-line dosti Shayari captures the spirit of true friendship by celebrating the joy, trust, and loyalty that friends share. These short verses catch the essence of friendship and remind us of how important our friends are to us.

दोस्तों से कभी दूर मत जाना,
दोस्ती का रिश्ता उम्र भर निभाना।

अंदाज ऐसा रखो की दुनिया देखती रह जाए,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।

दोस्ती में तो दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
ये महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

इस दोस्ती के नशे में इस कदर मदहोश रहोगे,
कि हर वक़्त फ़िजाओं में इसे महसूस करोगे।

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

दोस्ती का फर्ज कुछ इस कदर निभाया जाये,
एक दोस्त रहे भूखा तो दूसरे से भी ना खाया जाये।

वो ग्लास ही क्या जिसमें ड्रिंक छूट जाये ,
वो दोस्ती क्या जो लड़की की वजह से टूट जाये।

हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है,
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखे जाते है।

दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही तो सुख-दुःख की पहचान होती है।

हमारी दोस्ती तो एक-दूजे से ही पूरी होती है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधूरी होती है।

दो ऊँगली को जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।

दोस्ती में बस इतना सा उसूल होना चाहिए,
दोस्तो की हर बाते कुबूल होना चाहिए है।

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे।

काश सूखे फूल फिर से खिल जाए,
फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाए।

यहा लोग दुनिया में दोस्त देखते है,
हम दोस्त में ही दुनिया देखते है।

कहते है प्यार में जूनून होता है,
मगर दोस्ती में सुकून होता है।

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो इतने प्यारे दोस्त हमारे पास है।

जीवन में दोस्ती कभी खत्म नहीं होता,
और दोस्ती के सफर का कभी अंत नहीं होता।

मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ और दोस्ती से ही पाओगे मुझे।

दोस्त है तो सुकुने जिंदगानी है,
दोस्त के बिना तो अधूरी कहानी है।

2 line attitude Shayari

2 line attitude Shayari is the best way for people who want to say something bold. People can show their unique personalities and attitudes through these short but powerful lines. Attitude Shayari is a fun way to describe yourself, whether you want to show confidence, strength, or defiance.

हमारा नाम और काम दोनों इतने खतरनाक हैं कि
नाम से लोग डरते हैं और काम से दुनिया

एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी,
और उस दिन शोर कम और खौफ ज्यादा होगा.

यह मत सोचना कि भूल गया होगा नाम,
चेहरा और औकात याद है.

नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी अब
जब गुनाह होगा तो मशहूर भी तो होंगे.

कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता क्योंकि
वह मुझे उतना ही समझते हैं जितनी उन्हें समझ है.

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता.

साम्राज्य बनाने के लिए दिल नहीं दिमाग लगाना पड़ता है.

इतना अमीर नहीं हूं कि सब कुछ खरीद लूं
लेकिन इतना गरीब भी नहीं कि खुद बिक जाऊं.

जो दिल से उतर गया,
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता फिर वह किधर गया.

हम अपना attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे
शहर तुम खरीद उस पर हुकुम करके हम दिखाएंगे.

तराशिये ख़ुद को इस जहाँ में कुछ इस कदर
कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस।

इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं
चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं

यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं
सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी बाप लगते हैं

इश्‍क और हमारा ताल्लुक हुआ ही नहीं
क्‍योंकि इश्‍क गुलामी चाहता है और हम आजादी!

टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा
उस दिन हस्ती मिटा देंगे।

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम…!!

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।

बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते हैं।

hindi 2 line sad shayari

Hindi 2-line sad Shayari is a powerful way to show sadness, which is an emotion everyone feels. These lines show the heartache, longing, and sadness that comes with hard times. In just two lines, they capture the raw intensity of feelings and give comfort to people who seek comfort in shared experiences.

अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता,
इस दिल को टूटने से बचा लिया होता !

मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी !

जिन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है !

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की !

लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा !

शिकायत तों मुझे खुद से है,
तुझसे तो आज भी इश्क है !

हादसे जान तो लेते हैं मगर सच ये है,
हादसे ही हमें जीना भी सीखा देते हैं !

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गजब की थी !

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की !

दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने,
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता !

वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर,
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई !

ये हवाए उड़ा ले गयी मेरी सारी खुशिया,
ऐसा लगता है मुझपे हँस रही है सारी दुनियां !

आज मैंने तलाश किया उसे अपने आप में,
वो मुझे हर जगह मिला मेरी तकदीर के सिवा !

दुश्मनो की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए !

​नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते !

जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,
इतना कीमती पत्थर कहाँ से खरीदा है !

बेशक नजरों से दूर हो,
पर तुम मेरे सबसे करीब हो !

फिक्र तो तेरी आज भी करते है,
बस जिक्र करने का हक नही रहा !

तेरे एक खत के इंतजार में हमने,
आजतक अपना पता नही बदला !

2 line gulzar shayari

Gulzar is a well-known Indian poet, lyricist, and filmmaker. His deep lyrics have enchanted many people. His writing is known for how simple and deep it is, which is why 2-line Gulzar Shayari is so loved. These two-liner poems have Gulzar’s unmistakable poetic touch. They weave together feelings, observations, and reflections in a way that makes readers feel strongly.

को़ई पू़छ रहा़ है़ मुझ़से मेरी जिंदगी की़ कीमत,
मु़झे याद़ आ रहा़ है़ ते़रा ह़ल्के से़ मु़स्कुरा देना़ ।

तु़मसे मिला़ था़ प्यार ,कु़छ अ़च्छे नसीब थे़ ,
ह़़म उ़न दि़नों अमीर थे़ , ज़ब तुम क़रीब थे।

जरा ये़ धुप ढ़ल जा़ए ,तो़ हाल़ पू़छेंगे ,
य़हाँ कु़छ सा़ये , खुद़ को खुदा ब़ताते है़।

वक़्त रह़ता ऩहीं क़ही टिक़ क़र.
इसकी आद़त भी आदमी सी़ है़।

कु़छ रिश्तो मे़ मु़नाफा़ ऩहीं हो़ता
प़र जिंदगी को़ अमीर ब़ना दे़ते है़

ते़रे बि़ना ज़िन्दगी से़ को़ई शि़क़वा तो़ ऩही,
ते़रे बि़ना ज़िन्दगी भी़ लेकिन, ज़िन्दगी तो़ नही़।

जिंदगी स़स्ती है़ सा़ह़ब
जी़ने के़ त़रीके म़हंगे है

दिल से़ फैस़ला क़रो तु़म्हे क्या क़रना है़
दिमाग़ त़रकीब निका़ल लेगा

जीने के़ लिए़ सोचा़ ही नही
दर्द सभाल़ने हो़गे

बचपन मे भ़री दुप़हरी मे नाप़ आते थे़ पूरा मोह़़ल्ला
ज़ब़से डिग्रिया सम़झ़ मे़ आई़ पांव ज़लने ल़गे

जिंदगी छो़टी ऩहीं हो़ती है
लोग़ जीना़ ही दे़री से शुरू़ क़ऱते है.

खामोशी ही़ भ़ली अ़ब
ह़र बात़ प़र जंग हो़ य़ह जरू़री तो़ नहीं.

नाराज ह़मेशा खु़शियां ही़ होती हैं
गमों के़ इ़तने ऩखरे ऩहीं ऱहे

चूम़ लेता़ हूं ह़र मुश्किलों को़ मैं अ़पना माऩक़र
जिंदगी कै़सी भी है़ आखिऱ है़ तो मे़री

जाय़का अ़लग सा़ है़ मे़रे लफ़्ज़ों का
के़ कोई़ सम़झ ऩही पा़ता, को़ई भूला़ नहीं पा़ता।

क़ब आ़ ऱहे हो़ मुलाकात के़ लिए़,
मैने़ चाँद रोका़ है़ एक़ रात के़ लिए़.

आँख में कुछ़ चुभ़ता है़ शाय़द,
सप़ना सा़ कोई़ सुलग़ता है।

सेह़मा सेह़मा ड़रा सा़ रहता है
जा़ने क्यों जी़ भ़रा सा़ रहता है।

थो़ड़ा सा़ ऱफू क़रके देखि़ये न
फिऱ से नै सी़ लगे़गी, ज़िन्दगी ही़ तो़ है.

इ़तना क्यों सिखा़ये जा़ ऱही है़ ज़िन्दगी,
हम़ने कौऩसी य़हाँ स़दियाँ गुज़ाऱनी है।

2 line motivational Shayari

Motivational Shayari is like a guiding light that shows people how to deal with problems and fight for success. 2 line Motivational Shayari can make someone feel hopeful, determined, and strong in just two lines. These verses are a steady reminder of the power that people have inside of them. They encourage people to follow their dreams and get past problems.

गिरकर उठना मेरी ताकत हैं,
हारकर जीतना मेरी काबिलियत हैं।।

दौड़ तब तक रहेगी जब तक
जीत हासिल नहीं हो जाती।।

बड़ी मंजिलों के मुसाफिर
छोटा दिल नहीं रखते।।

मंजिलें क्या है रास्ता क्या है…
हौसला हो तो फासला क्या है।।

कल के लिए सबसे अच्छा तैयारी
यही है कि आज अच्छा करो।।

तू अपनी खूबियां ढूंढ,
कमियां निकालने के लिए लोग हैं।।

जब आप खुद को तराशते हो,
तब दुनिया आपको तलाशती है।।

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है,
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।।

Winner वो होता हैं जो बार बार हारने
के बाद भी एक बार और प्रयास करें।।

वक्त आपका हैं चाहो तो सोना बना
लो और चाहो तो सोने में गुजार दो।।

हर एक सफल व्यक्ति का
संघर्ष दर्दनाक होता है।।

हारे वो जो करे शिकायत बार बार
जीते वही जो करे कोशिश लगातार।।

खुद को बदलना सीखो
साल तो हर साल बदलता है।।

कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से
बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं।।

माना कि किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत चौका देती है।।

उजाले की कदर उसे होती है,
जिसने जिंदगी में अंधेरा देखा हो।।

जिंदगी में लक्ष्य पर पहुंचने से पहले,
अपने दिमाग को लक्ष्य में पहुंचाना पड़ता है।।

तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए
सोच तो हर कोई लेता है।।

सही करने की हिम्मत उसी में
आती है जो गलती करने से नहीं डरते है।।

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे।।

2 line shayari on life in hindi

With all of life’s different experiences, there are a lot of feelings that are just ready to be explored through Shayari. 2-line Shayari on life in Hindi explores the many facets of life, including its joys, sadness, and important lessons. These short verses strike a chord with readers, making them think and asking them to look at life in a different way.

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !

मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !

मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !

धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !

बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !

रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो,
जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !

भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !

कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता !

कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना,
जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !

दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ,
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !

इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं !

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
जब चलना है अपने ही पैरों पर !

अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !

जो जख्म आप देख न पाएं !
समझना वो जख्म किसी अपने ने ही दिया

जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !

जिन्दगी में गम हैं गम में दर्द हैं,
दर्द में मजा हैं और मैं मजे में हूँ !

तुझे मेरी फिक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फिक्र है,
मुझे बस तेरी फिक्र है और किसी की नही !

बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है,
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है !

Conclusion:

2-line Shayari is a powerful form of poetry that expresses a wide range of feelings and ideas in a beautiful way. From love and friendship to sadness and motivation, these short verses show how complex human feelings can be. Whether written in Hindi or English or inspired by famous writers like Gulzar, 2-line Shayari continues to capture hearts with its ability to say a lot with just a few words.


** Share it With Your Friends **