** Share it With Your Friends **

120+ Best Guru Purnima Status Download

Honoring Gurus: 120 Best Guru Purnima Status Messages 2023

Celebrate Guru Purnima this year with a collection of 120 best Guru Purnima status 2023 and messages. Also, get Guru Purnima wishes 2023, Good Morning Wishes, and more.

Guru Purnima, a significant day dedicated to honoring teachers and gurus, holds immense cultural and spiritual importance in India. It is a time when disciples and students express their reverence and gratitude towards their mentors, acknowledging the invaluable guidance and wisdom they have received. As Guru Purnima 2023 approaches, in this article, you will get the best Guru Purnima status messages that encapsulate the essence of this auspicious occasion.

Happy Vyasa Purnima Guru Purnima Status 2023 Wishes, Messages, Quotes, Images, Photos, Facebook and Watsapp Status in Hindi : हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का काफी खास महत्व है. हमारी संस्कृति में गुरु को गोविंद से भी बड़ा कहा गया है. हर वर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा को मनाया जाता है, इस वर्ष गुरु पूर्णिमा जुलाई 3, 2023 को है। हमारे पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. गुरु पूर्णिमा के इस विशेष मौके पर आप सभी लोग इन संदेशों से अपने गुरुओं और प्रियजनों को शुभकामनाएं जरूर दें

You will also enjoy our article on Best Birthday Wishes for Friends.

Guru Purnima Status

Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, and Quotes Visit the Website.

Guru Purnima Whatsapp Status 2023

You will also enjoy our article on Best Birthday Wishes for Daughters.

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते है आप.|

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
Happy Guru Purnima

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना,
Happy Guru Purnima

गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार
जीवन में सदा बनाए रखना अपना प्यार

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना
आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन है।
Happy Guru Purnima

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

guru purnima status in hindi

गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूं पांय
बलिहारी गुरु आपने गोविंद
दियो बताय।
Happy Guru Purnima

जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप
Happy Guru Purnima

माँ-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

गुरु की महिमा है अगम,
गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर,
गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Guru Purnima

guru purnima status in hindi

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण
Happy Guru Purnima

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य
Happy Guru Purnima

जीवन की हर मुश्किल में, समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ, तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा, बन गए मेरे गुरु जो आप
Happy Guru Purnima

गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,
खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन

जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम

जब बंद हो जाए सब रास्ते, नया रास्ता दिखाते हैं गुरू,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू

क्या दूं गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूं।
Happy Guru Purnima

दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें
Happy Guru Purnima

वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान,
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान…
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !

माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

जीवन में दिया जो पहला ज्ञान
उन गुरु को मेरा कोटि प्रणाम
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

वक्त भी सिखाता है टीचर भी
पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा

हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय,
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय!
हैप्पी गुरु पूर्णिमा.

हीरे की तरह तराशा गुरु नेजीवन को आसान बनाया
गुरु नेअंदर विश्वास जगाकर तुम भीअपने
आप को धनवान करोगुरु पूर्णिमा की बधाई!

शांति का पढाया पाठ ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें ,
नफरत पर विजय है प्यार .
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं .|

शांति का पढाया पाठ ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें ,
नफरत पर विजय है प्यार .
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं .|

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है.|

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते .|
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है.|
शुभ गुरु पूर्णिमा

शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार!
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार!
!माटी रख कर चाक पर,
घड़ा घड़े कुम्हार!श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो,
शिष्य पाय संस्कार!!गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

गुरु से भेद न मानिए
गुरु से रहे न दूर,
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है,
आंखें रहते सूर…
शुभ गुरु पूर्णिमा.|

करता करे ना कर सके,
गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु,
लेखनी सब बदराय सब धरती कागज करु पर,
गुरु गुण लिखा ना जाय गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई…
Happy Guru Purnima

क्या दूं गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं आपका
अगर जीवन भी अपना दे दूं
Happy Guru Purnima

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान
गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।
Happy Guru Purnima

आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप को ही हमने गुरु है माना
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद जिंदगी यूंही गुमनामी में बिता रहे होते!
Happy Guru Purnima

आज भी प्रेरणा स्त्रोत मेरे हो
इस शिष्य के मार्गदर्शक हो
श्रद्धा सुमन तुमको है अर्पण
कोटि कोटि मेरा तुमको नमन
Happy Guru Purnima

अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Guru Purnima

वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करे
जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही गुरु उद्धार करे

विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है

नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है

guru purnima status in hindi

गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

you will also like our guru Purnima images 2023 Free Download.

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार
जीवन में साद बनाए रखना अपना प्यार

मां-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।

गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

सब धरती कागद करूं,
लेखनी सब बनराय।
सात समुद्र की मसि करूं,
गुरु गुण लिखा न जाय।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

जीवन की हर मुश्किल में, समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ, तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा, बन गए मेरे गुरु जो आप

Guru Purnima Status in Hindi

You will also enjoy our article on Best Goodnight Messages/Wishes.

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Happy Guru Purnima

कितनी मेहनत से पढ़ाते हैं
हमारे उस्तादहम को हर इल्म सिखाते हैं
हमारे उस्तादतोड़ देते हैं
जहालत के अंधेरों का तिलिस्मइल्म
की शमा जलाते हैं हमारे उस्ताद
Happy Guru Purnima

गुरु वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये,
और मित्र वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी संगत से रंगत बदल जाये
Happy Guru Purnima

करता करे न कर सके, गुरु करे सो होए,
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोए.
-शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार,
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार.

हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय,
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय!
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप
Happy Guru Purnima

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|

गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अंजान बना दिया
ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे अच्छा इन्सान बना दिया!
गुरू पूर्णिमा पूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !

आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|

धरती कहती, अंबर कहते, गुरू आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना!

*गुरू की बात कभी राज़ नहीं होती,*
*वक्त के पहिए में आवाज़ नहीं होती।*
*जाने किस पल क्या “”बख्श दे गुरू””,*
*क्योंकि उनकी मर्जी किसी की मोहताज नहीं होती।।*

आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

माटी से मूरत गढ़े,
सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु,
भव से देता त्राण।।
शुभ गुरु पूर्णिमा!

गुरु तुम्हें कुछ देता नहीं है,
वो तुम्हें पैदा करता हैं।
शुभ गुरु पूर्णिमा!

गुरु पूर्णिमा गुरु की महिमा अपरम्पार है ! गुरु गूगे गुरु बाबले गुरु के रहिये दास, गुरु जो भेजे नरक को, स्वर्ग कि रखिये आस

यदि शिष्य को गुरु पर पूर्ण विश्वास हो तो उसका बुरा स्वयं गुरु भी नहीं कर सकते ! गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

गुरु होता सबसे महान; जो देता है सबको ज्ञान; आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान; गुरुमंत्र को कर आतमसात, हो जाओ भबसागर से पार! शुभ गुरु पुर्णिमा!

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना, तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे, गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।

सब धरती कागज करूँ लिखनी (लेखनी ) सब बनराय।
सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय॥

शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार,
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Conclusion:

गुरु पूर्णिमा reminds us of the transformative power of a guru’s guidance and the significance of their presence in our lives. Let us take this opportunity to remember and honor our gurus, expressing our heartfelt appreciation through these meaningful Guru Purnima WhatsApp status messages.

On this auspicious occasion, may we all come together to celebrate the wisdom and teachings of our gurus and cherish the light they have brought into our lives. Wishing you a joyous and blessed Guru Purnima 2023!


** Share it With Your Friends **