26 पहियों वाली दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसपर हेलिकॉप्टर भी उतर सकता है

LIVELIFE

23 June 2023

White Line

दुनिया की सबसे लंबी कार

Credit: Google

यह है दुनिया की सबसे लंबी कार जिसने  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है।

White Line

पिछले हिस्से में है हेलीपैड

Credit: Google

और तो और इस लिमोजिन के पिछले हिस्से में हेलीपैड दिया गया है जिसपर हेलीकॉप्टर उतर सकता है।

White Line

इसमे बाथटब भी मिलता है

Credit: Google

इस कार के पिछले हिस्से में एक छोटे साइज का बाथटब भी दिया गया है, है ना काफी कूल फीचर।

75 लोग बैठ सकते है

Credit: Google

ये दुनिया की सबसे लंबी कार है जिसके अंदर 75 लोगों तक बैठने की व्यवस्था दी गई है।

White Line

100 फीट से भी ज्यादा लंबी

Credit: Google

यह दुनिया की सबसे लंबी है, इस कार की लंबाई 30.54 मीटर है, यानी ये 100 फीट से भी लंबी है।

White Line

कार का केबिन शानदार है

Credit: Google

इस कार का केबिन काफी लाजवाब है, जिसमे काफी सारे फीचर आपको मिल जायेगे और ये बहुत लग्जरी भी है।

White Line

कबाड़ हो गई थी ये

Credit: Google

1986 में बनी ये कार एक समय कबाड़ बन गई थी जिसे 2019 में रिस्टोर कराया गया है।

क्या-क्या है इस कार में

Credit: Google

इस शानदार कार में आपको बाथटब, जकूजी, मिनी गोल्फ कोर्स, हेलीपैड, बड़ा वॉटरबेड और डाइविंग बोर्ड जैसे फीचर मिल जायेगे 

26 पहियों वाली लिमोजिन

Credit: Google

इस कार के साइज के हिसाब से इसमें 26 पहिये लगे हुए हैं जो इसका भार उठाते हैं।

Next: Bobby Deol के पास है  गाड़ियों का गदर कलेक्शन | देखे 'बाबा जी' का स्वैग

Thanks for Reading