LIVELIFE

June 24,  2023

ये वस्तुएं हैं शनिदेव की प्रिय, एक प्रयोग से खुल जाएगी आपकी किस्मत

शनिदेव का नाम लेते ही मन में डर बैठ जाता है। शनि को दंड के देवता के नाम से जाना जाता है।

शनि को कर्म का देवता कहा जाता है, तो आपके द्वारा किये गये कर्म का फल निस्संदेह शनि द्वारा दिया जाता है। इसलिए ग्रहों की चाल में शनि को लेकर अब घबराने की जरूरत नहीं है.

आइए ज्योतिषी शैलेन्द्र पांडे से जानें शनि के चमत्कारी वस्तुएं और उनके प्रयोग के बारे में।

शनि की पीड़ा को समाप्त करने के लिए लोहे का छल्ला धारण किया जाता है. और अगर ये  छल्ला घोड़े की नाल से बना हो तो ज्यादा लाभकारी होता है

लोहे का छल्ला

ध्यान रखें शनिवार को इस लोहे के छल्ले को सरसों के तेल में थोड़ी देर के लिए रख दें. फिर जल से धोकर दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें.

शनि के प्रभाव से बचने के लिए सरसों के तेल का दान करना काफी अनुकूल परिणाम  देता है. 

सरसों का तेल

शनिवार को सुबह लोहे के पात्र में सरसों का तेल लें, उसमें एक रुपए का  सिक्का डालें. साथ ही तेल में अपना चेहरा देख कर, उस तेल को किसी निर्धन व्यक्ति को  दान कर दें.

शनि के कारण धन की समस्याओं में काली उड़द की दाल या काले तिल का शनिवार की शाम को किसी गरीब को दान कर दें.

काली उड़द या तिल

दान करने के साथ ही साथ आपकी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.

घोड़े की नाल का शनि के लिए बहुत महत्व होता है. उसी घोड़े की नाल का शनि के लिए प्रयोग करें जो घोड़े के पैर में पहले लगी हो.

घोड़े की नाल

एकदम नई खरीदी गई घोड़े की नाल, या इस्तेमाल ना की गई नाल कोई प्रभाव पैदा नहीं करती है.

Next: मनी प्लांट की जगह, इस पौधे को घर ले आएं, हो जायेगें आप मालामाल

Thanks for Reading