अहमदाबाद स्थित Statrup Matter के अनुसार, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, Matter Aera को Launch से पहले 40,000 यूनिट की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है
Credit: Google
Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी की वेबसाइट के साथ साथ Flipkart पर भी प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। Company ने Bike के 2 varient launch किये हैं, Aera 5000 और Aera 5000 Plus.
Credit: Google
Company ने इस Bike में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 10-किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। गियर वाली यह देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है।
Credit: Google
Company का वादा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को Ride करने से आपको एक Powerful मोटरबाइक की सवारी का अनुभव मिलेगा। इसमें कई राइडिंग मोड्स और एक इंटरनल एक्टिव कूलिंग सिस्टम है।
Credit: Google
Company का दावा है की पिक-अप के मामले में भी इस बाइक का कोई जवाब नहीं है, ये बाइक महज 6 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
Credit: Google
कंपनी ने Bike में 5 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक शामिल किया है, जिससे उन्हें एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है। साथ ही IP67 रेटेड बैटरी को थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम से मॉनिटर किया जाता है.
Credit: Google
Company का दावा है की इस बाइक की बैटरी को ऑनबोर्ड Normal चार्जर से चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है, जबकि DC फास्ट चार्जर से इसे चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है।
Credit: Google
Credit: Google
तो आज ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक Bike लेने के किये निचे दिए गये लिंक से प्री- बुक करें 999\- में
यह Bike डुअल सेंसर सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है.
Credit: Google
कंपनी ने इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का एलसीडी टचस्क्रीन शामिल किया है। इसके अलावा इसमें 4जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ फीचर हैं।
Credit: Google
Credit: Google
Credit: Google
Credit: Google
Credit: Google
Credit: Google