LIVELIFE

July 26,  2023

घर में इस जगह रखे जूते-चप्पल, हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज हमारे जीवन पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालती है।

आज यहां हम जानेगे की जूते-चप्पलों के रखरखाव के बारे में वास्तु शास्त्र में क्या बताया गया है

वास्तु अनुसार कभी भी जूते-चप्पल को उल्टे नहीं रखने चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार की सुख-शांति चली जाती है।

Off-white Banner

ऐसे न रखें जूते-चप्पल ​

याद रखें जूते-चप्पलों को कभी भी उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ नहीं रखें इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।

Off-white Banner

इस दिशा में न रखें जूते

वास्तु के अनुसार, जूते-चप्पल को हमेशा जूतों की अलमारी में रखना चाहिए।

इस बात का ध्यान रखें की वास्तु के अनुसार घर में जूते-चप्पल रखने की सही दिशा दक्षिण या पश्चिम मानी गयी है।

Off-white Banner

इस दिशा में जूते-चप्पल रखना शुभ

याद रखें बेड रूम में, सीढ़ियों के नीचे और घर के मुख्य द्वार पर शू रैक को भूलकर भी न रखें

जल्दबाजी में जूते-चप्पलों को कहीं भी नही उतारना चाहिए। इससे घर में दरिद्रता आ सकती है।

जूता स्टैंड को कभी भी पूजा घर के कमरे में या रसोई घर की दीवार से सटाकर ना रखें।

Next: तुलसी के पौधे पर ये चीज चढाने पर, नही होगी कभी धन की कमी

Thanks for Reading