** Share it With Your Friends **

70 Best Joshili Shayari | जोशीली शायरी

Joshili Shayari in Hindi – हेलो दोस्तों आज हम लायें हैं बेहतरीन Joshili Shayari in Hindi, जो आपको बहुत Motivate करेगी। दोस्तों हर इंसान की जिंदगी में ऐसा टाइम आता है जब वो खुद से हार जाता है। इसलिए हम ये Joshili Shayari लाये हैं जिन्हें पढ़कर आप युवा जोश से भर जायेगे और कभी पीछे मुड़कर नही देखंगे। दोस्तों जिंदगी ऐसी ही है, इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन हमें खुशी-खुशी आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को हासिल करना है और ध्यान रखना है कि हम ऐसी कोई गलती न कर बैठें, जिससे हमें बाद में परेशानी हो। तो चलिए हम अपनी Joshili Shayari Hindi शुरू करते हैं, अगर आपको ये शायरी पसंद आये तो Like जरुर कीजियेगा और अपने मुसीबत में फसें दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजियेगा।

Joshili Shayari in Hindi

Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, Instagram Captions, and Quotes Visit the Website.

Joshili Shayari in hindi

मंजिल पे जिन्हें जाना है तूफानों से डरा नहीं करते,
तूफानों से जो डरे मंजिल कभी पाया नहीं करते !

सफलता की कीमत जिंदगी से ज्यादा नहीं,
जो हार से निराश है उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं !

मत पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूँगा हौसला उम्र भर ये,
मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

ये मत सोचो कि जमाने को क्या गवारा है,
क्योंकि ये मजिल भी तुम्हारी है,
और ये सफर भी तुम्हारा है !

जोश कभी कम होने ना देना,
मुसीबत में ख़ुद को रोने ना देना,
यकीन रख सच होंगे तेरे हर सपने,
खुली आँखों को कभी सोने ना देना !

Joshili Shayari

ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं !
गमों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं !

वक़्त के साथ हालात भी बदल जाते है,
दिल से कुछ कर गुजरने की ठान ली तो,
हौसले भी बढ़ जाते है !

अपने अंदर के जोश को कभी कम मत होने दो,
हिमत रख एक दिन मंजिल मिलेगी !

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलो से ही उड़ान है !

Josh Bhari Shayari in Hindi

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलो से ही उड़ान है !

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ चल दौड, फिर भाग,
क्योंकि जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं !

जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो,
कोशिश करते रहिये बेहिसाब,
सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब !

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते हैं !

जो फकीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं !

जिन्दगी की हर घड़ी गमो के शाये में गुजर जाएगी,
जब तुम्हे अपनी जिन्दगी में पढ़ाई की कमी नज़र आएगी

कुछ करना है तो बातों में जोश होना चाहिए
और इरादों में होश होना चाहिए !

आप अपने ज़िंदगी मे जहाँ पर भी हो,
बस अपने आप पर भरोसा,
रखिए सबकुछ सही हो जाएगा

अपने अंदर के जोश को कभी कम मत होने दो,
हिमत रख एक दिन मंजिल मिलेगी !

जुनून भरी शायरी

हमारे जोश ने तबाही मचा रखी है,
हर कठिनाई की अकड़ तोड़ रखी है !

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी गिर गिर कर कई बार !

जिंदगी बहुत खूबसूरत है जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस खुद पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो !

मेरे मेहनत के पौधे में एक दिन,
सफलता के फूल भी महकेंगे,
बदलेंगी लकीरें हाथों की तब,
और गर्दिश के सितारे भी चमकेंगे

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,
कि सफलता शोर मचा दे !!

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है

वो सपने नहीं जो नींद में आते हैं
सपने तो वो हैं जो हमे सोने नहीं देते !

मंजिल को मुझे पाना है
अभी चलने का इरदा किया है
नहीं मानूंगा हार मैं कभी भी
बस ये मैंने खुद से वादा किया है।

Josh Bhari Shayari

उसे लगता है की
मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यकीन है की
ये आसमान कुछ कम है।

लोग जिस हाल में
मरने की दुआ करते हैं
मैने उस हाल में
जीने की कसम खाई है।

जहां पोहोच कर कदम
डगमगाए है सबके
उसी मक़ाम से अब
अपना रास्ता होगा।

किस्मत से लड़ने में एक
अलग ही मजा है ये मुझे
हराना चाहती है और मैं
हार मानने को तैयार नहीं

कैसे आकाश में
सुराख नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीयत
से तुम उछालो यारो।

जो तूफ़ानो में
पलते जा रहे हैं
वो लोग दुनिया को
बदलते जा रहे हैं।

कितनो की किस्मत बदलनी
है तुम्हें
कितनो को सहारा देना
है तुम्हें
अपने हाथो की लकीरो पर
मत रुक जाना
इन लकीरो को भी पार करना
है तुम्हें।

Junun josh bhari shayari

शहर से निकले तो
गाव गाव चले
कुछ याद मेरे संग
पाव पाव चले
सफर जब धूप का हुआ
तब तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो
छाव छाव चले।

मेहनत करोगे दिलसे तो फिर
राहे आसान होगी
मंजिल हासिल करोगे तभी
तो तेरी पहचान होगी
बस हौसले को कभी भी
कम मत होने देना
देख लेना एक दिन आसमा से
ऊंची तेरी उड़ान होगी।

मन मे कितने भी अच्छे विचार क्यू न आए,
पर उन्हे हकीकत मे लाने के लिए मेहनत के सिवा और कोई चारा नहीं होता है।

best जोशीले शायरी

पतंग का डोर लंबा होनेसे पतंग ऊंची नहीं जाती है,
पतंग उड़ानी आनी चाहिए, कामयाब हो इसका मतलब यही नहीं
की हमेशा कामयाब होते रहोगे, कामयाबी संभालनी पड़ती है।

जब बारिश होती है तो छोटे छोटे पक्षी अपने घोंसले मे चले जाते है,
पर जो बांज होता है, वो बरसते हुए बादलों को चीरकर ऊपर चला जाता है।
ठीक उसी तरह हमे अपने हालतों के ऊपर उठना चाहिए उनके नीचे दबना नहीं है,
बांज की तरह ऊपर उठना चाहिए। हालतों को चैलेंज करना चाहिए।

जिसने असफलता हासिल की है वही इंसान बता सकता है
की गलतियाँ कहाँ नहीं करनी चाहिए।

जबतक आप मेहनत नहीं करोगे तब तक आप का नसीब नहीं बदलेगा।
आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है।

अपनों के सपनों के खातिर मजबूर होते है,
सिर्फ बेटियाँ ही नहीं जनाब लड़के भी अकेले मे रोते है।

यदि आप अपने ज़िंदगी मे कामयाब नहीं हुए
तो इसके सौ प्रतिशत जिम्मेदार सिर्फ आप हो।

आप अपने ज़िंदगी मे जहाँ पर भी हो
बस अपने आप पर भरोसा रखिए सबकुछ सही हो जाएगा।

समुंदर मे जीतनी पानी की बुँदे है
उतने ज़िंदगी मे अवसर है पर उन्हे ढूँढने के लिए एक नजर चाहिए

If you liked this article on Best Joshili Shayari in Hindi, please share it on your favorite social media portals with your friends and relatives. Also, Follow us on Pinterest and Instagram for daily updates.


** Share it With Your Friends **