Famous Sorry Shayari in Hindi
Here’s a collection of heartwarming Sorry Shayari in Hindi for Love, Friends, and more. Share these Sorry Wali Shayari with your loved ones to make them feel special.
Sorry Shayari in Hindi: दोस्तों कभी कभी जिंदगी में अनजाने में हम से कोई ना कोई ग़लती हो जाती है जिससे हमारे अपने नाराज़ हो जाते है और हमसे बात तक नहीं करते है जिससे हमे बहुत तकलीफ़ होती है, शायद आप भी इस परेशानी को कभी न कभी ज़रूर महसूस किये होंगे तो आइए हमारी Sorry Shayari in Hindi, Sorry Shayari 2 Line के जरिए अपने रूठे हुए दोस्तों और अपनों को मनायें I अगर आपको ये Sorry Shayari पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिएगा I Also, get One Side Love Shayari, Funny Shayari, Friendship Shayari, and more.
Sorry Shayari in Hindi
हम से कोई गीला हो जाए तो Sorry ,
आपको याद ना कर पाए तो Sorry ,
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं ,
अगर हमारी धड़कन ही रुक जाए तो Sorry
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
बड़ी मुश्किल से संभले हैं टूट जाने के बाद,
हम आज भी रो देते हैं मुस्कुराने के बाद,
आपसे मोहब्बत थी कभी बेइन्तेहाँ हमें,
मगर अहसास हुआ आपसे बिछड़ जाने के बाद sorry।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो।
I am Sorry
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।
हमारी ग़लती ने तुम्हारे दिल को दुखाया ,
माफ़ी मांगने गया तो उसका जवाब कुछ नहीं आया ,
लेकिन मेरा फ़र्ज़ है।
दूसरों को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो जितनी
जल्दी आप ऊपर वाले से अपने लिए माफ़ी की
उम्मीद रखते हैं।
बेवफ़ाई वो गुनाह है जिसकी माफ़ी नहीं होती,
जान लेती है इश्क़ सिर्फ वफ़ा काफी नहीं होती.
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
न तेरे शान की कमी होती न राब्ता ही घाटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हस्के कहा होता.
करीब आ जो कि जीना मुश्किल है तेरे बिन,
दिल को तुमसे ही नहीं तेरे हर इक अदा से प्यार है.
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बतादो
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो !!
यादे होती है सताने के लिए
कोई रूठता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते बनाना कोई मुश्किल बात नहीं
जान तक चली जाती है रिश्ते निभाने के लिए !!
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता बात तो
दिलो की नजदीकियों से होती है !
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है वरना
मुलाकात तो जाने कितनो से होती है !!
माना की भूल हो गई हमसे सनम !
पर इस तरह ना रूठो हमसे सनम !
एक बार नजरे उठा के देखो हमे !
फिर दुबारा ना करेंगे ये खता ऐ सनम !!
इस कदर मेरी दोस्ती का इम्तिहान मत लीजिए !
खफा हो क्यों ये तो बता दीजिए !
माफ कर दो अगर हो गई कोई गलती !
ऐसे रूठ करके हमे सजा मत जिजिए !!
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ कर भूल जाना !
अरे भूलना सिर्फ भूल को भूल से हमे न भूल जाना !!
बस यही सोच कर मैंने उसे माफ कर दिया,
एक अधूरा काम है, ये भी पूरा करता चलूं।
मेरे ख्वाबो में वो तीर चला कर चली गई ,
मैं सोया था मुझ को जगा कर चली गई ,
मैंने पूछा चाँद कैसे निकलता है ?
वो अपने चेहरे से जुल्फें हटा कर चली गई।
खता हो गई तो फिर सजा सुना दो ,
दिल में इतनी दर्द क्यों है वजह बता दो ,
देर हो गयी याद करने में ज़रूर ,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
Sorry Shayari 2 line
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा।
माना मुझसे गलती हुई, तो माफ़ कर दो ना।
छोटी छोटी बातों पर, यूं ना रूठो ना।
हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए,
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,
गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं।
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
हिम्मत नहीं है मेरी की मैं बात करूं,
सच में करना चाहता हु पर माफ़ करना मजबूर हूँ।
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।
जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़,
किसी से माफी मांग लो, तो किसी को कर दो माफ़।
ना रखो नाराजगी दिल में, दिल को साफ कर दो,
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा, बेहतर है उन्हें माफ कर दो।
गलती की है तो माफ़ कर,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर।
गलती तो हो गयी है, अब क्या मार डालोगे,
माफ़ भी कर दो ऐ सनम, ये गलफहमी कब तक पालोगे।
टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना, “Sorry Babu” मजबूर थे हम,,!!
इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी,
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है।
कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे,
ऐसी बात न करके हमें सजा न दीजिये।
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।
जा रहा है यह साल भी यादों का नजराना दे कर,
अगर हो गयी हो हम से कोई खता तो माफ़ करना।
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।
कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।
छल में बेशक बहुत बल है,
लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है।
राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख,
इसलिए दिल में प्रेम भरकर, कर दो लोगों को माफ।
मैं ले सकता था बदला मगर मैंने माफ़ कर दिया,
अब मेरी यही बात उसको ज़िन्दगी भर सतायेगी।
हो सकें तो नफरतों में याद कर लेना हमें,
क्योंकि दुआओं के तेरी हम काबिल न हो सकें।
यूँ जलील करके ना लो उसका इम्तहान मोहब्बत में,
जिस दिन तुम्हें होगी, खुद को माफ ना कर पाओगी।
feeling sorry shayari
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।
गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना,
मेरे बदलने की आस में,
अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना,
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत
के बिना भी याद करता है।
माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे,
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी ,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी ,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर ,
जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी न रहेगी।
नाराज़ क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे ,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे ,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे ही प्यार करते हो ,
गुस्से का है बहाना दिल में तो हम पे ही मरते हो।
अगर मैं हद से गुजर जाऊ तो मुझे माफ़ करना ,
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना ,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर पल भर
जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना।
Sorry कहने का मतलब है की आपके लिए दिल में प्यार है ,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम सुना है
आप बहुत समझदार है।
ग़लती तो हो गयी है अब क्या मार डालोंगे ?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम ये ग़लतफ़हमी कब तक पालोगे ?
आप मुस्कुराते हुए ही अच्छे लगते हो ,
आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराया करो ,
मज़ा आता है हमे आपको सताने में ,
मगर आप रुठकर मान जाया करो। “
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना ,कुछ वादे किये ,ना निभाए हो तो माफ़ करना ,
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हुई , उन में कुछ
भला बुरा हुआ हो तो माफ़ करना। “
आज एक वादा करते है तुमसे ,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज़्यादा है तुमसे ,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको ,
ग़लती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको। “
चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाये,
हम से कोई रुसवा ना जाये ,
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है ,
डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाये ,
अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ करना। “
कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूँ,
उनसे माफ़ी मांगने का तरीका ढूंढ रहा हूँ।
दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़।
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना,
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना,
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हुई
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना।
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो।
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं,
मुझसे दिल लगाने के बाद।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
गुस्से में पता नहीं चला और तुम्हें डाट दिया।
मैं भूल गया था की तुम्हें मनाना कितना मुश्किल है
मुझे माफ़ कर दो मेरी जान। .
कर दो माफ़ अगर होई हो कोई खता हमसे ,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे यार।
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से ,
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो।
पता नहीं कितना नाराज़ है वो मुझसे ,
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती।
Conclusion:
दोस्तो हमारी पोस्ट Sorry Shayari in Hindi को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको हमारी Sorry Shayari पसंद आई है तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है। और आप हमे Instagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।