** Share it With Your Friends **

Best Safar Shayari

Safar Shayari in Hindi – दोस्तों आज हम आपके लिए बेहतरीन Safar Shayari in Hindi लेकर आये हैं । जिंदगी के सफर के बदलाव को शायरों ने कैसे व्यक्त किया है यह आप इस Safar Shayari को पढ़कर जान सकते हैं। दोस्तों जिंदगी एक सफर है जिसमें हम सभी को कई रंगों, चुनौतियों, खुशियों और दुखों से गुजरना पड़ता है। दोस्तों ये यात्रा अनुभवों से भरी है , आज की पोस्ट में हम आपके साथ कुछ बेहतरीन Travel Shayari साझा कर रहे हैं। इन Best जिंदगी के सफ़र पर शायरी को पढ़ें और अपने जीवन की यात्रा का आनंद लें। आप इस आर्टिकल को अपने Facebook, Instagram और Whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं।

Safar Shayari in Hindi

Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, Instagram Captions, and Quotes Visit the Website.

Safar Shayari in Hindi | सफर शायरी हिंदी में

ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,
इसलिये सफर जारी है।

याद रहे यह सफर
सिर्फ बड़ा आदमी बनने का नहीं है,
अच्छा आदमी बनने का भी है।

रहेंगे दर्द जिंदगी में तो खुशी
का इंतजाम क्या होगा निकल पड़े हैं,
जो बदलने खुद को ना जाने इस सफर
का अंजाम क्या होगा।

कुछ सपने पूरे करने हैं,
कुछ मंजिलों से मिलना है,
अभी सफर शुरू हुआ है,
मुझे बहुत दूर तक चलना है!

दहशत सी होने लगी है इस सफर से,
अब तो ए-जिंदगी कहीं तो पहुँचा दे,
खत्म होने से पहले!

किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी
को पैसों की प्यास है पर सच कहूँ तो
मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।

कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा
खूबसूरत होते हैं,
कुछ मोहब्बतों का अधूरा
रह जाना ही मजा है।

जीवन ना एक गहरा सफर है,
आपको हर किसी को जवाब देने,
और हर चीज पर प्रतिक्रिया करने
की जरूरत नहीं है।

SHAYARI ON SAFAR IN HINDI

माना की जिंदगी में गम बहुत है ,
कभी सफर पर निकलो और देखो खुशियां ।

जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
काफीला साथ और सफ़र तन्हा !

रस्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंजिल भी वहीं है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ ।

मंजिल बड़ी हो तो सफर में कारवां छूट जाता है,
मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है ।

इस सफर में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई ।

इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा,
हमसफ़र हो जाये बीत जाए पल भर में,
ये वक्त और हसीन सफर हो जाये !

मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था,
एक अजनबी मिला और,
उसने अपना बना लिया !

बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के
सफर अनजाने ने,
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं,
जो पढ़ाया सबक जमाने ने !

safar shayari 2 line | दो लाइन सफर शायरी

अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर,
हर सफर में हमसफर नहीं होते।

अजीब सा सफर है ये ज़िंदगी,
मंजिल मिलती है मौत के बाद!

एक सफ़र ऐसा भी होता है दोस्तों
जिसमे पैर नहीं दिल थक जाते हैं।

बड़ी दूर तक याद आते हैं,
सफर में बेवक्त बिछड़ने वाले।

इरादे मजबूत हो तो सब मुमकिन है,
कोई सफर ऐसा नही जो मुश्किल है।

मंजिल को खबर भी नहीं की
सफर ने क्या क्या छीना है हमसे।

बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है,
सफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है।

शायरी सफर की

चल वहीं ऐ दिल जहाँ हमसफर है मेरा ,
ये अजनबी रास्ते वो आखिरी सफर है तेरा !

सफर से लौट जाना चाहता है,
परिंदा आशियाना चाहता है,
कोई स्कूल की घंटी बजा दे,
ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है !

यू ही हाथ थाम मेरा साथ निभाना,
जिंदगी का सफर संग है तेरे बिताना!

वो जीवन में क्या आये बदल गयी जिंदगी हमारी,
वरना सफर ए-जिंदगी कट रही थी धीरे-धीरे !

जिंदगी की खूबसूरती देखना है,
तो कभी सफर पर निकलो

अगर अपने आप से ऊब जाए तो,
जरूर सफर पर निकल जाय,
हो सकता है की आपकी जिंगदी संवर जाए

अब जाना मैंने ज़िंदगी क्या है,
सफर में भी हूँ लेकिन जाना कहीं नहीं है !

ये तेरी संघर्ष कि जो कहानी है ये,
एक शानदार सफर कि कहानी है !

Travel Shayari in Hindi | Travel Shayari

हिम्मत और जिद्द
देख में कितनी रखता हूं
कठिन परिस्थितियो में
भी मैं सफर करता हूं.!!

सफर करके ही जीवन में
तनाव को कम करते है
यही मन और दिल को सुकून देते है.!!

पांव जमीन पर थे आसमान
नजर में रहा निकला था
मंजिल के लिए लेकिन
उम्र भर सफ़र में रहा

ऐ मुसाफिर यू झूठी आस ना कर
तू इतनी शिद्दत से फरियाद ना कर..!

कोई कहता है मैं कातिल हूं
कोई कहता मैं काफिर हूं
वक्त की नजरों मे से मुसाफिर हूं
बस जिंदगी मैं खुद के काबिल हूं,.!

जिंदगी एक ऐसा सफर है
जिसमें रुकावटें भी है और संघर्ष भी
खुशियां भी हैं और गम भी..!

हर मंजिल की एक पहचान होती है
और हर सफ़र की एक कहानी !

मशहूर हो जाते हैं वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं!

suhana safar shayari

यू ही हाथ थाम मेरा साथ निभाना,
जिंदगी का सफर संग है तेरे बिताना।

तुझे तेरा हमसफर मुबारक,
मुझे मेरा सफर मुबारक,
मिलेंगे कभी राह में हम,
तो होगा ये समा मुबारक।

रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंज़िल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।

जूते महंगे हैं अब पर छोटा सा सफर है,
एक तरफ ऑफिस, दूसरी तरफ घर है।

ये भी है कि मंजिल तक पहुंचे नहीं हैं हम,
ऐसा भी नहीं है कि सफर ख़त्म हो गया।

उम्र बिना रुके सफर कर रही है,
और हम ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।

हमारी मुहब्बत के सफ़र में एक ऐसा मोड़ भी आया,
ग़ैरों से करते रहें वो गुफ़्तगू,
और हर बार बेवफ़ा हमें बताया।

है नया सफर नयी राह,
मगर ख्वाब वही मंजिल वही।

zindgi ka safar shayari

जरूरत कहा ख़तम होती है
जिंदगी के सफर में,
चलते ही रहना पड़ेगा मंजिल
को पाने में।

उम्मीद की रोशनी है जब तक,
सफर जारी है तब तक,
मंजिल मिलेगी आज नहीं तो कल तक।

दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में
असर होता है, मंजिलें उन्हीं को मिलती
हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है।

निकला था घर से मंजिल
की और आज तक मालूम नहीं पड़ा
अभी सफर कितना बाकी है।

बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर
अनजाने ने, वो किताबों में दर्ज़ था
ही नहीं जो पढ़ाया सबक ज़माने ने।

मशहूर हो जाते हैं
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जीवन सफर में अक्सर
जिनकी मंजिले गुमनाम होती है।

ना मंजिलों के लिए ना ही
रास्तों के लिए,
मेरा ये सफर है खुद से
खुद की पहचान के लिए।

If you liked this article on Safar Shayari in Hindi, please share it on your favorite social media portals with your friends and relatives. Also, Follow us on Pinterest and Instagram for daily updates.


** Share it With Your Friends **